अपराधियो की होगी जल्द गिरफ्तारी – ग्रामीण एसपी
जादूगोड़ा आरक्षी – निरीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण
जमशेदपुर।
जादूगोड़ा थाना परिसर पर शुक्रवार को आरक्षी निरीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण एवं जांच पड़ताल ग्रामीण एसपी शेलेन्द्र कुमार सिन्हा ने किया एवं उन्होने पुराने मामलो का जल्द से जल्द निपटारा एवं जरूरी दिशा निर्देश दिया एवं रामनवमी के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने को कहा एवं उन्होने हाल के दिनो मे घाटशिला अनुमंडल के गालूडीह थाना क्षेत्र मे हुए टीईपीएल कंपनी मे हुए लूट कांड एवं श्यामसुंदर थाना के शिवम कंस्ट्रक्सन के दो कर्मियों को गोली कांड के घटना को काफी गंभीरता से लिया है क्योंकि यह दोनों कंपनियाँ राज्य के विकाश से जुड़ा हुआ मामला है एवं घाटशिला के एसडीपीओ को इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिया गया है एवं अपराधियो की जल्द से गिरफ्तारी होगी इस दौरान जादूगोड़ा जादूगोड़ा अंचल के इंस्पेक्टर हिमांशु मांझी एवं थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद यादान मौजूद थे ।
