जमशेदपुर।
त्योहारी सीजन की भावना का जष्न मनाने के लिए डाट्सुन इंडिया ने आकर्शक फीचर्स और उन्नत स्टाइलिष लुक के साथ डाट्सुन रेेडी-गो गोल्ड 1.0 लीटर लाॅन्च करने की घोेषणा की। 3,69,737 रुपये कीमत वाली डाट्सुन रेडी-गो गोल्ड 1.0 लीटरका लिमिटेड एडिशन भारत भर के सभी निसान और डाट्सुन डीलरशिप के पास आज से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
निसान मोटर इंडिया प्र्रा. लि. के उपाध्यक्ष, मार्केटिंग एवं डाट्सुन बिज़नेस यूनिट जेरोेम सैगोट नेे कहा, ‘‘डाट्सुन अपने रेेडी-गो गोल्ड 1.0 लीटर के लिमिटेड एडिषन में ज्यादा ताकत, स्टाइल एवं सुगमता लाकर हमारे ग्राहकों के लिए त्योहारी सीजन को और भी खास बनाएगी। डाट्सुन रेडी-गो गोल्ड कम कीमत, षानदार ड्राइविंग परफाॅर्मेंस और नए इंटीरियर की पेषकष करती है, जो कार से सफर करने वाले ग्राहकों को डाट्सुन की स्टाइलिष, उच्च वैल्यू-फाॅर-मनी की पेषकष करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।’’
डाट्सुन रेडी-गो गोल्ड 1.0 लीटर की डिजाइन मुख्य रूप से गोल्ड से प्रेरित है और इंटीरियर तथा गोल्ड-थीम वाली सीट इस कार को और ज्यादा स्टाइलिष बनाती है। यह तीन बाॅडी कलर्स में उपलब्ध है: ग्रे, सिल्वर और व्हाइट। डाट्सुन रेडी-गो गोल्ड 1.0 लीटर अपने सेगमेंट में पहली बार मोबाइल फोन्स के लिए एंबिएंट लाइटिंग ऐप के साथ आती है, जिससे ग्र्राहक अपनी रुचि एवं पसंद के हिसाब से पैसेेंजर कैबिन के अनुकूल मूड लाइटिंग को चुन सकते हैं।
डाट्सुन रेेडी-गो गोल्ड के ग्राहक समग्र सर्विस पैकेज ‘‘डाट्सुन केयर’’ का भी लाभ उठा सकते हैं। डाट्सुन केयर उद्योेग की अग्रणी समेकित कार सर्विस पैकेज है, जो ग्राहकों को कार सर्विस की चिंता भूल मन की षांति प्रदान करता है। इसके तहत् तीन, चार और पांच साल के विकल्प उपलब्ध हैं, जिसमें ग्राहक करीब 10 प्र्रतिशत सावधिक और सामान्य मरम्मत की बचत कर सकते हैं।
Comments are closed.