जमशेदपुर।
शहर मे चोरी की घटनाओ में विरान नही लग रहा है। प्रतिदीन चोरों के द्वारा किसी ने किसी थाना क्षेत्रो पर चोर निशान बना रहे है।
बीती रात गोविंदपुर थाना अंतर्गत तीन तल्ला चौक के समीप एक घर से बीती रात चोरों ने घर के गैरेज में रखे दो बाईक की चोरी कर ली। इस संबंध में बताया जाता हैं कि मंगलवार की देर रात इस घटना को चोरों ने अंजाम दिया। छोटा गोविंदपुर स्थित तीन तल्ला चौक के पास ई एस डब्लू क्वार्टर में रहने वाले जितेंद्र बहादुर सिंह का बीती रात मकान के आगे बरामदा से दो बाइक चोरो द्वारा चोरी कर ली गई है।सभी जगह से छानबीन करने पर नही मिलने से गोविंदपुर थाना में शिकायत दर्ज करा दिए है।
Comments are closed.