जमशेदपुर-गोपाल मैदान मे विशाल टुसू मेला 21 जनवरी को

58

 

झारखंडवासी एकता मंच करेगा मेले का आयोजन,

झारखंड ,बंगाल और ओङीसा से आएगें प्रतिभागी

 

संवाददाता,जमशेदपुर,19 जनवरी

 

जमशेदपुर के बिष्टुपुर गोपाल मैदान में 21 जनवरी (बुधवार) को भव्य टुसू मेला का आयोजन झारखंडवासी एकता मंच की ओर से किया जाएगा. इसमें अतिथियों के रुप में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा तथा हेमंत सोरेन सहित कई गण्यमान्य लोगों को आमंत्रित किया जाएगा. उक्त जानकारी आज सोनारी में मंच द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मुख्य संयोजक आस्तिक महतो ने दी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में तीन वर्गों के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा, जिसमें टुसू प्रतियोगिता में 7 पुरस्कार, चौड़ल में 4 पुरस्कार तथा बुढ़ी गाड़ी नाच प्रतियोगिता में 4 पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे. साथ ही सभी टुसू व चौड़ल लानेवालों को सांत्वना पुरस्कार दिये जाएंगे. प्रतिमा व चौड़ल लेकर मैदान में प्रवेश करने का अंतिम समय अपराह्न 3 बजे तक है. इसके अलावा में मेला में विशेष आकर्षित करनेवाले तथा अच्छा नाच करनेवालों को भी कमेटी के निर्णय पर पुरस्कृत किया जाएगा. संवाददाता सम्मेलन में सांसद सह मंच के संयोजक विद्युत वरण महतो, ईंचागढ़ के विधायक सह मंच के सह संयोजक साधुचरण महतो, बबलू महतो, अशोक सिंह, अनंद नाग, बाबू नाग, विजय महतो, कमल महतो आदि भी मौजूद थे.

राज्य सरकार से छुट्टी का करेंगे आग्रह सांसद

विद्युत महतो तथा विधायक साधुचरण महतो ने संयुक्त रुप से कहा कि टुसू पर्व झारखंडवासियों के लिये एक महान पारंपरिक पर्व है. इसलिये वे राज्य सरकार से इस पर्व के मौके पर सरकारी छुट्टी देने का आग्रह करेंगे. सांसद ने कहा कि इस मसले पर वे शीघ्र ही राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर अपनी बात रखेंगे.  वही ईचागढ के नव निर्वाचीत विधायक साधु चरण महतो ने कहा कि वे इस मामले को विधानसभा मे भी उठायेगें।

 

सुनील महतो की मां को सम्मानित करेगा झारखंडवासी एकता मंच

झारखंडवासी एकता मंच के द्वारा दिवगंत सासंद सुनील महतो की मां खांदो देवी को 21 जनवरी को सम्मानित करेगा।इस दौरान उन्हें एक लाख रुपया का चैक सौपा जाएगा।ये बाते झारखंडवासी एकता मंच के संयोजक आस्तिक महतो ने कही ।उन्होने कहा कि ये विशाल टुसू मेला दिवंगत सांसद सुनील महतो के द्वारा ही वर्ष2006 में शुरु कराया गया था और वह कारवां आज तक चला आ रहा हैं.

 टुसू व चौड़ल प्रतियोगिता के पुरस्कार इसप्रकार होंगे

टुसू : प्रथम पुरस्कार-31 हजार, द्वितीय-25 हजार, तृतीय-20 हजार, चतुर्थ-15 हजार, पांचवा-11 हजार एवं छठा पुरस्कार-7 हजार तथा सातवां-5 हजार. चौड़ल : प्रथम पुरस्कार-25 हजार, द्वितीय-20 हजार, तृतीय-15 हजार एवं चौथा पुरस्कार-11 हजार रूपये. बुढ़ी गाड़ी नाच : प्रथम-15 हजार, द्वितीय-11 हजार, तृतीय-7 हजार तथा चौथा पुरस्कार-5 हजार.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More