जमशेदपुर।
जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित टाटानगर स्टेशन जाने वाले सड़क में राजहोटल के नजदीक एक बिल्डींग के उपर बने गोदाम में अचानक आग लग जाने से लाखो रुपये संपति जलकर राख हो गई। दो दमकलो के प्रयास से आग पर काबू पाया गया है।आशंका व्यक्त की जा रही है कि आग शर्ट सर्किट से लगी होगी।
बताया जाता है कि कुछ लोगो ने जुगसलाई से स्टेशन जाने वाले सड़क पर एस पांजा और चंदन पांजा के बिल्डीग के उपर से गोदाम मे धुआ उठते देखा । जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक धुआ आग का रुप ले चुका था। उसके बाद स्थानिय लोगो ने इसकी सूचना जुगसलाई थाना के साथ साथ अग्निशामक विभाग को दी। उसके बाद झारखंड सरकार और टाटा स्टील का अग्निशामक विभाग के सहयोग से आग पर काबू पाया गया है। बताया जाता है कि पाजा बधु के द्रारा वहां पर पान मशाला, चिप्स आदि का गोदाम था । आग इतना भयावह था कि गोदाम में रखे सारा समान जल कर ऱाख हो गए है। इस आग जनि में लाखो रुपए मुल्य का समान जल कर राख हो गया है।
वही घटना की सुचना घटनास्थल पहुंचे जुगसलाई थाना इस्पेक्टर के एन राम ने संभावना जताई कि य़े आग संभवत शार्ट सर्किट से लगी है। उन्होने कहा दो दमकल के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होने कहा कि आग से कितना नुकसान हुआ है यह कह पाना मुश्किल है।
Comments are closed.