जमशेदपुर।

गोंविदपुर थाना क्षेत्र मे लुट के दौरान हत्या और सीतारामडेरा मे लुट करने का मामले का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। इस मामले मे पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। उनके पास लुट के दौरान उपयोग किया हथियार, बाईक और मोबाईल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पकड़े गए तीनो अपराधी नशे के कारण लुट की घटना को अंजाम देते थे।
इस सबंध मे एस एस पी अनुप टी मैथ्यु ने बताया कि 23 अप्रैल दिन के लगभग साढे ग्यारह बजे गोंविदपुर रेलवे स्टेशन के पास राहगीर विक्की सिंह अपने ममेरे भाई के साथ ट्रेन पकड़ने के स्टेशन जा रहा था। रास्ते मे लघुशंका के लिए सड़क किनार रुका। उसी दौरान दो बाईक पर सवार अपराधी वहां आए और चाकु के बल पर मोबाईल छीनने लगे।जिसका विक्की ने विरोध किया। विक्की के विरोध करने के कारण अपराधियों नें उसे चाकु मारकर जख्मी कर दिया। स्थानिय लोग विक्की को उठाकर अस्पताल ले गया। जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसी कुछ देर के बाद सीतारामडेरा थाना क्षेत्र मे भी बाईक सवार अपराधियो ने विकास कुमार साह ने मोबाईल छीनेने के क्रम मे चाकु मारकर जख्मी कर दिया।
उन्होने कहा कि दोनो घटना से देखने से लगा कि एक ही गैंग के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। उसके बाद दो-दो डी एस पी( सिटी और मुख्यालय) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । और टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी कर पुलिस ने दो अपराधियो को पक़ड़ा दोनो ने अपना जुर्म कबुल कर लिया ।उन्होने कहा कि इस दौरान उनके साथ तीसरा अपराधकर्मी भी रहता था जो दुसरे बाईक से इनलोगो का रैकी करता था। एस एस पी ने कहा कि पकडे गए तीनो अपराधी नशे के लिए इस प्रकार की घटना को अंजाम देते थे। पकड़े गए अपराधियों मे आसिफ अंसारी सरायकेला जिला के कपाली , मो ईमरान खान नूर कॉलोनी सी ब्लॉत , रोड नं-28 आजाद नगर थाना, और मो शाहिद आजाद बस्ती रोड-12 आजादनगर थाना क्षेत्र का रहने वाले है।