pcशहर के शास्त्रीय संगीत को समर्पित मंच जमशेदपुर म्यूजिक सर्किल के तत्वाधान में दिनांक 11 अगस्त दिन शनिवार को शाम 5.00 बजे से शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम “गुरु दीक्षा” का आयोजन बिष्टुपुर स्थित महाराष्ट्र हितकारी मंडल के सभागार में किया जायेगा I कार्यक्रम में शहर के प्रख्यात संगीत गुरुओं के उभरते हुए शिष्यों को आमंत्रित किया गया है I यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से गुरु-शिष्य परंपरा को समर्पित कार्यक्रम है I संस्था के द्वारा विगत वर्ष में भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था एवं इसके काफी सकारात्मक परिणाम भी मिले है I ज्ञात है की संस्था के द्वारा युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए लगता नए प्रतिभाओं की खोज के लिए लगातार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है I
कार्यक्रम में आमंत्रित कलाकाकारों की सूचि इस प्रकार है :-
शास्त्रीय गायन :- अद्रिजा कुंडू , श्रीजनी बासु , आयुष मित्र एवं जिनिया कर्मकार, अंकिता डे लायक ,प्रतिभा भट्टाचार्जी’ , शुभम गोराई , स्वराज संतरा , शोहिनी चक्रवर्ती
शास्त्रीय नृत्य :- अनुश्री दास , अनन्या एवं ग्रुप
तबला वादन :- देबारुण सेन , नितीश भट्ट , आर०अदिति
सितार वादन :- सौभाग्य कर्मकार
शिन्थीसीजर :- अंकित दत्ता
कार्यक्रम स्थल में जमशेदपुर म्यूजिक सर्किल के द्वारा सदस्यता के लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था की जाएगी I शहर के जो भी शात्रीय संगीत एवं वाद्य कलाकार या संगीत गुरु सदस्यता लेना चाहते है उन्हें सदस्यता के लिए आवेदन फॉर्म दिया जायेगा I
Comments are closed.