एप डाउनलोड करने वाले 6 लकी ड्रा विजेताओं को पीएनबी ने दिए उपहार
जमशेदपुर। उपायुक्त श्री अमित कुमार के निदेश पर 30 नवम्बर एवं 1 दिसंबर दो दिन स्वच्छता एप को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। सभी प्रज्ञा केंद्रों को भी निदेश जारी किया गया है कि वे अपने यहाँ आने वाले नागरिकों को न केवल स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के लिए जागरूक करें बल्कि उन्हें स्वच्छता एप के बारे में बताकर डाउनलोड करने को भी प्रेरित करें। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अब तक जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में लोग डाउनलोड कर चुके हैं। जिसमे जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में 11131 मानगो नगर निगम क्षेत्र में 4243 तथा जुगसलाई में लोगों ने एप डाउनलोड किया है।
6 को दिया गया पुरस्कार
बीते दिनों एप डाउनलोड करने वाले लोगों की सूची में से 6 लकी विजेताओं को पंजाब नेशनल बैंक की साकची शाखा द्वारा उपहार दिए गए। विजेताओं में विश्वनाथ घोष, आशुतोष पांडेय,लक्ष्मी कुमारी, दुर्गा दास को कलाई घड़ी जबकि कन्हैया राम तथा सीमा कुमारी को कैलकुलेटर दिया गया। इस दौरान पीएनबी के शाखा प्रबंधक मनीष पाल, सिटी मैनेजर एसए मेहदी, ज्योतिपुन्ज पांडेय भी मौजूद थे। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को चलने वाले विशेष अभियान के दौरान स्वच्छता एप डाउनलोड करने वाले 10 जागरूक स्वच्छाग्रहियों को ड्रा के आधार पर पुरस्कृत किया जायेगा।
Comments are closed.