जमशेदपुर।
नागपुर – मुबई लाईन मे दुरंतो एक्सप्रेस के दुर्घटना का असर आज भी रेल परिचालन पर पड़ा है। एस ई रेलवे ने शनिवार को भी उस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनो को रद्द कर दिया है। इसके कारण टाटानगर होकर जाने वाली हावडा- मुबई गीताजंली एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन आज भी रद्द रहेगी। इसको लेकर एस ई रेलवे के द्वारा अधिसुचना जारी कर दी गई है। अधिसुचना के मुताबिक 12860 हावड़ा- मुबई गीताजंली एक्सप्रेस आज हावड़ा से रद्द रहेगी। जबकि शालीमार से खुलने वाली 18030 शालीमार कुरला एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। वही हावड़ा से खुलकर भाया आद्रा, पुरुलिया चक्क्रधरपुर के रास्ते जाने वाली 12152 हावड़ा – मुबई (समरसत्ता एक्सप्रेस) को भी हावड़ा से रद्द कर दिया गया है। दीधा से खुलकर न्यूय जलपाईगुरी जाने वाली गाड़ी संख्या1572 पहाडिया एक्सप्रेस आज रद्द कर दिया गया है।
Comments are closed.