जमशेदपुर-गितिलता उच्च विद्याल में मना शिक्षक दिवस

89
AD POST

शिक्षक समाज को नयी दिशा प्रदान करते है : बुलुरानी सिंह

जमशेदपुर(पोटका)।
 पोटका प्रखंड के गितिलता उच्च विद्यालय मे शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन शनिवार को धूमधाम के साथ आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष बुलुरानी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में तेंतला पंचायत की मुखिया दीपांतरी सरदार एवं पंचायत समिति सदस्य अनीता सिंह उपस्थित थी. कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तसवीर पर माल्यार्पण के पश्चात किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि बुलुरानी सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज को एक नयी दिशा प्रदान करते है. यानी शिक्षक हमे अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते है. इसलिए मां-पिता के बाद गुरू के रूप में शिक्षक को स्थान दिया गया है. शिक्षक हमेशा ही हमारे बीच ज्ञान बांटते है. आज वह जो भी है, उसमें शिक्षकों का भी महत्वपूर्ण भूमिका रहा है. इसलिए सभी बच्चों से अपील है कि वह अच्छा पढ़े और आगे बढ़े. शिक्षकों के प्रति हमेशा सम्मान की भावना रखे और ज्यादा से ज्यादा ज्ञान प्राप्त करने की कोशिस करें. क्योंकि शिक्षक के पास ज्ञान का भंडार होता है. उन्होंने कहा कि गितिलता उच्च विद्यालय के विकास के लिए जिला योजना अनाबद्ध निधि से एक भवन का निर्माण कराया गया है, जहां बच्चों को पढ़ाई में काफी सुविधा होगा. वहीं विद्यालय के विकास में आगे भी मदद किया जायेगा. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं की ओर से भव्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया है. कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रधानाध्यापिका अहिल्या टुडू ने किया. इस अवसर पर उपमुखिया अशोक गोप, डॉ बलराम सरदार, समाजसेवी चरण सिंह, शिक्षक अरूण सरकार, जयकृष्ण झा, मनसुक सिंह, लक्ष्मी मुर्मू, नीलमोहन भंज, रूपी मुर्मू, ब्रजमोहन गोप, दिनेश महतो, प्रकाश सिंह, भुपेश भकत, रास बिहारी महतो, निर्मल सरदार, रविंद्र नाथ पाल, बीरेन दास आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन सचिव शशोधर सिंह ने किया.

AD POST

सुनील दे कि दो पुस्तक का विमोचन 24 को

पोटका : पोटका के साहित्यकार सुनील कु दे द्वारा रचित दो पुस्तक झारखंडप्रभा एवम महातीर्थ वैष्णोदेवी का विमोचन 24 सितम्बर को माताजी आश्रमपरिषर में होगा । यह जानकारी झारखंड साहित्य संस्कृति परिसर के शंकर चंद्रगोप ने दी। उन्होंने बताया कि बहुभाषी पत्रिका झारखंड प्रभा का यह 13वां अंकहै जबकि महातीर्थ वैष्णो देवी सुनील दे कि भर्मण कहानी है । जिसमे वैष्णोदेवीतीर्थ को लेकर सारी जानकारी उपलब्ध है। दोनों पत्रिका के विमोचन की तैयारीपूरी कर ली गयी है।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More