जमशेदपुर।
टाटानगर आरपीएफ को बुधवार को बड़ी सफलता हासिल हुई है। आरपीएफ के जवानों ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो से गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकडाए युवक के पास से 16 किलो गांजा बरामद किया गया है। जब्त गांजा की कीमत बाजार में करीब 1.60 लाख रुपए है।
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस चढने के दौरान पकड़या
इस सबंध में बताया जाता है कि आरपीएफ टाटानगर को गुप्त सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति ट्रॉली सूटकेस में गांजा लेकर बिहार ले जाने के लिए पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने आया है। उस सुचना के आधार पर आर पी एफ की टीम सक्रीय हो गई। जैसे प्लेटफार्म नबंर 2 में पुरी – नई दिल्ली (पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ) ट्रेन आई। तो ट्रेन मे चढते समय पहचान के आधार पर युवक को पकड़ लिया गया। पकड़ाये युवक से पुछताछ की गई तो उसने अपना नाम आर्यन बताया है। उसने बताया कि वह उड़ीसा के क्योंझर से गांजा लेकर आया है जिसे गया में किसी चंदन नाम के युवक को देना था। आर्यन इस काम में पिछले एक माह से लगा था अब तो वह दो बार माल सप्लाई कर चुका है। तीसरी बार में आरपीएफ के हाथ लग गया।
बिहार मे शराब बंदी के बाद गांजा की मांग बढी
आर्यन ने जो पुलिस पदाधिकारी के सामने जो खुलासा किया वह चौंकाने वाला है। उसने बताया कि बिहार में शराब बंदी के बाद गांजा का मांग बढ़ गया है। गांजा दोगुनी कीमत पर बिक रहा है। उसे यह माल पहुंचाने के लिए एक बार में पांच हजार रुपए मिलता था। उसके अनुसार चंदन बिहार के अलग अलग जिला के अलावा, मुगलसराय, बनारस, यूपी के अन्य क्षेत्र में सप्लाई करता था। पकड़ाये युवक के पास से दो बड़ी कंपनी के महंगी कीमत वाले मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। इसके अलावा तीन एटीएम और तीन वीजा मास्टर कार्ड भी मिला है। आरपीएफ ने बरामद माल को रांची नारकोटिक विभाग के हवाले कर दिया और पकड़ाये युवक के खिलाफ मुकदमा दायर कर जेल भेज दिया गया।
पकडाये युवक गया का रहने वाला
पिता बैंक अधिकारी, खुद बी.कॉम का छात्र : गांजा के साथ पकड़ाया आर्यन ने बताया कि उसके पिता पटना के एक बैंक में पीओ के पद पर कार्यरत हैं। वह बिहार गया के रोड नंबर 1, तुलसी भगत, जयप्रकाश नगर का रहने वाला है। वह गया कॅालेज गया में बी.काॅम पार्ट थर्ड का विद्यार्थी है। अभी हाल में होटल मैनेजमेंट में दाखिला के लिए इंट्रेंस परीक्षा देकर आया है। वह बता रहा है कि 29 जून से उसकी काउंसलिंग है।
