जमशेदपुर ।
एमजीएम अस्पताल में आदित्यपुर की रहने वाली एक गर्भवती महिला की मौत हो गई, महिला के मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
बताया जाता है कि सरायकेला आदित्यपुर रायडीह बस्ती के रहने वाली पूजा कर्माकार को प्रसव के लिए कुछ दिनों पहले एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, परिजनों के मुताबिक लगातार तबीयत बिगड़ने के बाद उन लोगोंने अस्पताल के डॉक्टरों से गुहार लगाते रहे लेकिन डॉक्टरों ने उनकी ओर ध्यान नहीं दिया, अंततः पूजा की मौत हो गयी, और इसके साथ ही उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मृत्य हो गयी, इधर परिजनों ने पूजा की मौत के लिए जिम्मेदार अस्पताल के डॉक्टरों को ठहराया है और इस संबंध में अस्पताल के प्रसव विभाग के डॉक्टरों पर प्राथमिकी भी दर्ज करवाई है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Comments are closed.