अक्षेस की तरफ से नूर कालोनी में लगाया गया कैंप
जमशेदपुर। 03जूलाई
पूर्व निर्धार्रित कार्यक्रम और समयानुसार आज मानगो अक्षेस की तरफ से नूर नगर की ख्वाजा गरीब नवाज कालोनी में नागरिको की समस्याएं सुनने के लिए कैंप लगाया गया। कैम्प की औपचारिक शुरुआत कॉलोनी के रहने वाले बुजुर्गों के द्वारा की गयी। कॉलोनी स्थित मदरसा परिसर में लगाए गए उक्त कैंप की शुरुआत से पहले विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने मुस्लिम समाज के वरिष्ठ नागरिकों से राय शुमारी बैठक कर क्षेत्र की बेहतरी के लिए सुझाव मांगे। सम्मानित नागरिकों से मिले सुझाव, शिकायत और प्रतिक्रियाओं को प्राप्त कर उन्होंने शीघ्र ही उन पर अमल करने का भरोसा नागरिकों को दिया। मुस्लिम समाज के वयो वृद्ध नागरिकों ने कैंप में पहुंचे संजय कुमार का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मदरसा परिसर में ही लगाए गए पेंशन शिविर में बड़ी संख्या में बुजुर्गो ने वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन किया , जिनमे से 16 आवेदन पूर्ण दस्तावेजों के साथ सही पाए गए, शेष सभी को बता दिया गया कि उनके आवेदन पत्रों में किन किन दस्तावेजों की कमी रह गयी है। आज के इस विशेष शिविर में नाली , सड़क , कूड़ा उठाव आदि से सम्बंधित भी कई लिखित आवेदन आये जिन्हे निस्तारित करने हेतु मौके पर ही सम्बंधित कर्मियों को निर्देशित किया गया। इस मौके पर सैयद मंजर अमीन , शेख बदरुद्दीन , शाकिर नजीमाबादी ,शोएब मलिक , हाजी रजी नौशाद, मास्टर जमालुद्दीन, अब्दुल कयूम , मदरसा के प्रमुख कारी असलम रब्बानी आदि के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मुख्तार आलम खान ने किया। वहीं अक्षेस की तरफ से संजय कुमार के अलावा सिटी मैनेजर शफीउर्रहमान,जे.ई. गजेंद्र कुमार, प्रधान लिपिक सीसी गोस्वामी, विजय कुमार आदि शामिल रहे।
Comments are closed.