जमशेदपुर।
जादूगोड़ा के खड़ियाकोचा गाँव के उत्थान और विकास कार्यों की जिम्मेदारी निभा रही सामाजिक संस्था ‘समाधान’ मंगलवार को उक्त गाँव के सबर परिवारों संग दीपावली की खुशियाँ साझा करेगी। संस्था की अध्यक्ष पूनम विग के अनुसार यह पहला मौका है जब गोद लिए गाँव में नए परिवार के संग दीपावली की खुशियाँ मनाई जाएगी। कहा कि दूसरों के चेहरे पर खुशियाँ देना ही त्यौहारों की सार्थकता है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को समाधान के सदस्य पूर्वाह्न बेला में खड़ियाकोचा गाँव जाएंगे जहाँ निवासियों के बीच मिठाईयां,दीपक,मोमबत्तियां,पटा खें और बच्चों के लिए कपड़ें बाँटकर खुशियाँ मनाएंगे।
Comments are closed.