जमशेदपुर।(पोटका)1 जून : पोटका प्रखंड के समाजिक संगठन युवा जागृति विकास मंच की ओर से आयोजित खेल महोत्सव का समापन अगामी 4 जून को दिगारसाई फुटबॉल मैदान में किया जायेगा. इस अवसर पर प्रखंड स्तरीय खेल का फाईनल मैच के साथ-साथ झारखंड एवं ओड़िशा के महिला टीम द्वारा फुटबॉल मैच खेला जायेगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह विधायक चंपई सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सह बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी, पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामदास सोरेन, केंद्रीय महासचिव बाबुलाल सोरेन, पूर्वी सिंहभूम झायुमो जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू, मुखिया संघ पोटका के अध्यक्ष गणेश कुमार सरदार को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. इस आयोजन को संबंध में युवा जागृति विकास मंच के संस्थापक विश्वनाथ मार्डी ने कहा कि समापन समारोह को एैतिहासिक बनाया जायेगा, जहां हजारों लोग उपस्थित होकर खेल महोत्सव का समापन का आनंद लेंगे. उन्होंने कहा कि यह आयोजन खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा.
