5 जून से पहले तैयार हो जायेगा झारखण्ड में अपने प्रकार का यह पहला शौचालय
जमशेदपुर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज हुरलुंग पंचायत अंतर्गत एक विद्यालय में प्लास्टिक की खाली बोतलों से बनने जा रहे विशेष मॉडल शौचालय के लिए भूमि पूजन मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के उपसमाहर्ता संजय कुमार , हुरलुंग पंचायत मुखिया श्री मति आशा देवी , पंसस श्री मती सुमित्रा देवी,विद्यालय समिति के महासचिव श्री एमआर सरकार व छात्रा मौन्द्रिता चटर्जी ने संयुक्त रूप से किया। औपचारिक पूजन के बाद सभी ने संयुक्त रूप से कुदाल चलाकर निर्माण कार्य शुरू करवाया। डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार की पहल पर प्रायोगिक तौर से बन रहे इस पहले मॉडल शौचालय की विशेषता है कि इसमें ईंटों के विकल्प के रूप में अयस्क राख से भरे प्लास्टिक बोतलों का प्रयोग किया जा रहा है। गरूरबसा स्थित मानव विकास विद्यालय में बनने जा रहे इस शौचालय के निर्माण में स्थानीय छात्रा मौन्द्रिता चटर्जी के अलावा समाजसेवी कृष्णा लोहार की विशेष भूमिका है। जहाँ मौन्द्रिता की ओर से वित्तीय सहयोग की पहल की गयी वहीं विद्यालय के सहायक महासचिव कृष्णा लोहार एवं उनकी टीम की पर्वेक्षकीय देखरेख में शौचालय बनाया जा रहा है। पर्यावरणीय ससंरक्षण की दिशा में पहल के रूप में बनाये जा रहे इस शौचालय का मूल उद्देश्य हैं कि कैसे हम प्रकृति के लिए हानिकारक प्लास्टिक और बेकार पड़े सामानों को निर्माण कार्य में लगाकर सदुपयोग कर सकते हैं। उक्त शौचालय को विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के पहले तक तैयार कर लिया जाना है। इस अवसर पर अमिताभ चटर्जी , स्वीटी चटर्जी , विष्णुपदो गोप, वीरेन कर्मकार, विश्वजीत कर्मकार , राजकिशोर लोहार , अमीर हो , शम्भू कर्मकार , रणजीत सिंह सहित दर्जनों स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे
Comments are closed.