जमशेदपुर।
घाटशिला थाना क्षेत्र के उपरी बेड़ा गावं में 24 वर्षीय एक महिला खाना बनाने के क्रम में आग में बुरी तरह झुलस गई. जिन्हें परिजनों और स्थानिय लोगो के प्रयास से जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया । जहां ईलाज के दौरान महिला मौत हो गई।
घटना के सबंध में बताया जाता कि शुक्रवार की सुबह उपरी बेड़ा गांव की रहने वाली 24 वर्षीय महिला सरिता सोरेन नास्ता बनाने के क्रम में अचानक स्टोव में आग लग गई और यह आग अचानक से पुरे कमरे में फ़ैल गई,। जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई, हलाकि पास में ही महिला के पति भी थे जिन्होंने किसी तरह से आग पर काबू पाया और महिला को इलाज के एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया, जहाँ इलाज के क्रम में उसे मृत घोषित कर दिया गया।.
वही पुलिस एम जी एम अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जें मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है।
