जमशेदपुर।
शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र के गरीब नवाज कॉलोनी के रहने वाली एक बच्चा बाढ देखने के दौरान पैड़ फिसल जाने के कारण नदी मे बह गया । जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक वह काफी दुर तक कर बह कर जा चुका था। इस सदर्भ मे बताया जाता है जुगसलाई थाना प्रभारी अशोक कुमार गिरी ने बताया कि गरीबनबाज क़ॉलोनी के चार बच्चे खरखाई नदी का पानी का देखने गए थे।इस दौरान एक बच्चा का पैर फिसल गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक वह बच्चा नदी के पानी मे बह गया ।वही पुलिस के द्वारा गोताखोर के माध्यम से बच्चे की खोजबीन जारी हैं।
वही जिला के उपायूक्त ने कहा कि ओड़ीसा के व्यगबिल डैम को दो फाटक खोल दिया गया है इस कारण खऱखाई और स्वर्णरेखा जलस्तर
Comments are closed.