जमशेदपुर।
क्रीड़ा भारती के द्वारा खेल महोत्सव – 2017 के तहत को क्लब स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का उद्धघाटन एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में किया गया | कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्वलन किया गया |
इस कार्यकर्म के उद्धघाटनकर्ता के नाते राष्ट्रीय स्वंम सेवक संघ विभाग संघचालक अभय सामन्त, पूर्व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले, समाजसेवी शिव शंकर सिंह, पूर्व सैनिक सेवा परिषद संघ मंत्री वरुण कुमार, पूर्व बॉक्सर चार्ल्स एंथोनी,भारतीय महिला बॉक्सर बहन अरुणा एवं तरुणा मिश्रा, तीरंदाजी कोच साईश्वरी उपस्थित थे | विषय प्रवेश एवं अतिथियों तथा खिलाड़ियों का स्वागत संगठन प्रांतमंत्री राजीव कुमार ने किया |
बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन सीताराम डेरा के कोच एवं प्रतियोगिता संयोजक कुंदन कुमार के देख रेख किया गया |
बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन दिनांक 24 /09 / 2017 को संध्या के समय होगी |
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे खेल महोत्स्व आयोजक समिति के महासचिव अनूप कुमार (राजा), मंत्री चंद्रशेखर, सहमंत्री सुभाष कुमार, सहमंत्री सतनाम सिंह, मीडिया प्रभारी झेन चौधरी, गोपी , दिलीप, राकेश कुमार , सुशील, जगदीश, विनोद साहु, सुमित शर्मा, रविशंकर, अमरदीप सिंह, राकेश, आदि प्रमुख थे
Comments are closed.