जमशेदपुर।
राखा माइंस रेलवे स्टेशन के समीप शिव शक्ति क्रिकेट क्लब, कुलडीहा राखा माइंस द्वारा 9 वां नाॅक आउट क्रिकेट टुर्नामेन्ट का समापन रविवार को किया गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरी पोटका के जिला परिषद संजीव सरदार उपस्थित थे। समापन समारोह का उद्घाटन संजीव सरदार ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करके किया। मौके पर श्री सरदार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का प्रतियोगिता करने से ग्रामीण खिलाडि़यों को एक नया प्लेटफार्म मिलता है जो आने वाले दिनों में खिलाड़ी को इसका लाभ मिलेगा। आज ये खिलाडी ग्राम क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है आने वाले समय में जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे। मौके पर संजीव सरदार के अलावे गुरू सरदार, शंकर मुण्डा, बाप्पी भटाचार्या, गोपी सरदार, कृष्ण गुप्ता व मनोरंजन सरदार उपस्थित थे।
फाइनल मैच में देव भराईटी स्टोर नदीयापार, घाटशिला व शाहील इलेवन आसनबनी के बीच खेली गयी। टुर्नामेन्ट के फाइनल में घाटशिला की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। घाटशिला की टीम ने निर्धारित 10 ओवरो में आठ विकेट खोकर 97 रन बनाई। जवाबी पारी में आसनबनी की टीम ने निर्धारित ओवरो में आठ खोकर मात्र 68 रन ही बना पाई। इस तरह से घाटशिला की टीम विजेता व आसनबनी की टीम उपविजेता बनी। विजेता टीम घाटशिला को क्लब की ओर से 15,000 रूपए और टाॅफी दी गई। वहीं उपविजेता टीम आसनबनी को 10,000 रूपए और टाॅफी पुरस्कार के रूप में भेंट किया गया। मैच को सफल बनाने में नवीन थापा, सिद्धु सिंह, रवि थापा, शशिकांत कुमार, एम महाकुड़ समेत कुलडीहा ग्राम वासियों का योगदान रहा।
