जमशेदपुर।
कोल्हान विश्विद्यालय के द्वारा छात्र संघ चुनाव को स्थगित कर दिए जाने के मामला अब तुल पकड़ने लगा है। इस मामले को लेकर कई छात्र संगठन विरोध पर उतर आए है। उसी के तहत मंगलवार को विभिन्न छात्र संगठनो ने संयुक्त रूप से कोल्हान विश्विद्यालय के जमशेदपुर शाखा कार्यालय की तालाबंदी की तथा नवम्बर माह में ही चुनाव कराये जाने की मांग की। इस दौरान कोल्हान के वीसी डॉ शुक्ला महंती के खिलाफ नारे भी लगाए।.
तालाबंदी कर रहे छात्रों ने सयुक्त रुप से कहा कि विभिन्न कालेजों तथा विश्विद्यालयों के गलत नीतियों को रोकने का एक मात्र सहारा छात्र संघ होता है, और विश्विद्यालय प्रबंधन जान बुझकर इस तरह के आवाज़ों को दबाने के लिए छात्र संघ चुनाव को रोक रही है। छात्रों ने कहा की ये केवल सांकेतिक प्रदर्शन है, और अगर नवम्बर माह में चुनाव नहीं करवाया गया तो आगे उग्र आन्दोलन किया जायेगा ।
Comments are closed.