जमशेदपुर।
वैज्ञानिक अनुसंधान वर्तमान में अपराधियों को सजा दिलाने में काफी सहायक साबित हो रही है। इसके लिए आवश्यक है कि सभी थाना में एक टीम रहे जो एफएएसएल के सारे गुणों की जानकारी रखे। इसके लिए इसतरह के ड्यूटी मीट सहायक होंगे जिसके जरिए पुलिस वाले अपनी वैज्ञानिक दक्षता को नाप सकेंगे। यह बात एसएपपी अनुप बिरथरे ने रविवार को उत्कल एसोसिएशन के सभागार में आयोजित तीन दिवसीय कोल्हान रेंज पुलिस ड्यूटी मीट के उद्घाटन समारोह में कही। उद्घाटन समारोह में एसपी सिटी प्रभात कुमार और ग्रामीण एसपी अनुरंजन किष्पोट्टा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
उदघाटन समारोह के बाद इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक कुल 20 पुलिस वालेां ने परीक्षा दी। जिसमें कानून, कम्प्यूटर, फोरेंसिक साईस लैबोरेटरी, फिंगर प्रिंट, लिफ्टिंग एंड पैकिंग,पुलिस पोट्रेट के बारे में सवाल पूछे गए। मीट में परीक्षक के रूप में फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट नीरज सहाय, वैज्ञानिक सहायक डा. अमित कुमार, डा. लवकुश एफएसएल, झारखंउ पुलिस के अनुसंधान इकाई के इंस्पेक्टर अरुण कुमार, सीआईडी से राजेश कुमार कच्छप की टीम है। रेंज ड्यूटी मीट में जो विजयी होंगे वे राज्य स्तरीय उसके बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
Comments are closed.