जमशेदपुर।
एम जी एम अस्पताल मे संदिग्घ अवस्था मे बेहोश हुई यूवती को भर्ती कराया गया है । युवती की पहचान मानगो के एजिस कॉल सेटंर मे काम करने वाली युवती जुली के रुप मे की गई है। वह मुगेर की रहने वाली है और यहां किराया के मकान मे रहती है । वह कैसे बेहोश हुई इस पर कोई तरह तरह की बाते सामने आ रही है।होश आने पर यूवती सिर्फ मां बचाओ माँ बचाओ चिला रही है ।उसके बाद वह बेहोस हो जा रही है । युवती के परिजनो को सुचना दे दी गई है ।देऱ रात तक परिजन शहर पहुंचने के संभावना है। तब ही कुछ कहा जा सकता है।
वही एजिस कॉल सेंटर के सुपरवाईजर राजेस पासवान ने बताया कि जुही सुबह 6 बजे काम के लिए कार्यालय आई और काम के दौरान उसने अपनी सिनीयर से पानी मांगी और पानी पीने के पहले ही जुली बेहोश हो गई.उसे आनन फानन एम जी एम अस्पताल मे भर्ती कराया है।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ही इसी कॉल सेंटर मे काम करने वाली एक लडकी को बिजली के करंट लगने से संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई थी।।
