हजारीबाग।

जिले के मुफसील थाना अंतर्गत मकुंदगंज के पास हुई एसपी प्रभात कुमार की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।इस घटना मे सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई।
बताया जाता है कि एस पी प्रभात कुमार अपनी पत्नी के साथ रांची से हजारीबाग आ रहे थे।और दो गार्ड साथ मे थ सभी घायलो को बेहतर ईलाज के लिए रांची लेजाया गया है । वही गाड़ी की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी ,मृतक युवक बिहार सरीफ का रहने वाला था ,मकुंडगंज में दान फैक्ट्री में कार्य करता था ।