
जमशेदपुर।
रेलवे के द्वारा जोजोबेड़ा के कृष्णानगर मे रहने वाले लोगो नोटिस दिए जाने का मामला अब राजनितीक रंग लेने लगा है। कृष्णानगर के रहने वाले लोगो के समर्थन में जे वी एम खुल कर सामने आ गई है। इस मामले को लेकर जे वी एम के केन्द्रीय महासचिव अभय सिंह अपने समर्थको के साथ कृष्णानगर पहुचे । और वहां के लोगो की समस्या सुनी। वहा के लोगो को उन्होने आश्वसन दिया कि किसी भी कीमत मे यहां का घऱ नही टुटेगा।

इस सबंध मे केन्द्रीय महासचिव अभय सिंह ने कहा कि जोजोबेड़ा स्थित कृष्णा नगर में रेलवे अधिकारियों के साथ पुलिस बल आज सुबह कृष्णा नगर पहुंची और कृष्णा नगर में रहने वाले 500 घरों को नोटिस जारी किया कि आगामी 3 तारीख तक अपने घर के ढांचा को हटा दें अन्यथा पुलिस फोर्स के बल पर पूरे संपूर्ण कृष्णा नगर को तोड़ दिया जाएग। इस नोटिस का जे वी एम पूरजोर विरोध करती है। श्री सिंह ने कहा कि कृष्णा नगर में 500 घर में लगभग 4000 पब्लिक निवास करती है और लगभग 40 50 वर्षों से अपना डेरा बनाकर रहती है कृष्णा नगर में बिहार इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की बिजली है खंबे हैं तार हैं सामुदायिक विकास जन कल्याण केंद्र है वर्षों से सांसद फंड और विधायक फंड भी लगा हुआ है वहां पर एक छोटी सी स्कूल भी है जहां बच्चे पढ़ते हैं अधिकारियों के पहुंचने से संपूर्ण बस्ती में हाहाकार मच गया है लोग भयभीत हो गए हैं लोगों के अंदर में भय व्याप्त हो गया। उन्होने कहा कि अगर रेलवे को जमीन की आवश्यकता है तो वे पहले इन बस्ती के लोगो पुर्नवास करे तभी जाकर कोई अभियान चलाए।