जमशेदपुऱ।
राज्य मे किसानो के द्वारा आत्महत्या का मामला काफी चितंनीय है इस मामले मे सरकार का रुख अच्छा नही रहा है। यह बाते जमशेदपुर प्रदेश कॉग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही। वे जमशेदपुर मे संगठन के कार्यक्रम मे भाग लेने आए थे। उन्होने कहा कि इस प्रकार की घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। उन्होने कहा कि किसान आत्महत्या के मामले मे सरकार इस मामले में एक उच्चस्तरीय कमेटी बनाए और पुरे मामले की जांच करे। ताकि पता चले कि आखिर किन कारणो से किसान आत्महत्या कर रहे है। लेकिन सरकार इस पर कोई विचार नही कर रही है। लेकिन सरकार की संवेदनहीनता तो देखिए किसान मर रहे है वो भी राजधानी के बगल में लेकिन हमारे मुख्यमंत्री को समय नही है। कि आत्महत्या करने वाले किसानो के परिवार के पास जाकर ढाढंस बांधे।
सी एनटी और एस पीटी मे मामले मे झुकी सरकार
सुखदेव भगत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री झारखंड के संथाल दौरे के क्रम मे कहा था कि किसी भी हालात मे सी एन टी और एस पी टी में बदलाव नही होगा।वही मुख्यमंत्री ने भी संथाल ने ही कहा था कि इस एक्ट को बदलने की हिम्मत किसी के बाप को नही होगा।लेकिन आज उनको झुकना पड़ा। उन्होने कहा कि कॉग्रेस मांग करती है कि सी एन टी और एस पी टी संशोधन विधेयक को पूर्णत खत्म निरस्त करे । नही तो तब तक सी एन टी और एस पी टी के मामले पर सरकार के खिलाफ पार्टी का अंदोलन चलता रहेगा।
जी एस टी लाने के पूर्व सरकार को तैयारी करना चाहिए। उन्होने कहा कि जब हमारी केन्द्र मे सरकार थी और हमलोग जी एस टी लाना चाह रहे थे तो यही भाजपा वाले लोगो ने इसका विरोध किया था। और सरकार मे आते ही उनलोगो ने जी एस टी को ला दिया। जी एस टी लाना ही था तो पहले इसकी तैयारी होनी चाहिए थी। ताकि आज जो लोगो को कठिनाईया हो रही है। वो शायद नही होती।
उन्होने कहा कि मोदी फेस्ट के नाम पर वर्तमान सरकार जनता का पैसा वेस्ट कर रही है। यह सरकार अहिष्णुता सरकार बन गई है। लोगो को प्रशासन का कोई खौफ नही है जहां तहा किसी न किसी बहाने भीड़ के द्वारा लोगो की पीट पीट कर हत्या कर दी जा रही है।
Comments are closed.