जमशेदपुर।
निशक्त एंव मानव संसाधन सेवा समिती के बैनर तले शहर के किन्नरो अपनी मुलभूत समस्या को लेकर गुरुवार को उपायुक्त कार्यलय पहुंचे।और अपनी मांग को लेकर जिला के उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे कहा गया है कि शहर में एक हजार से भी ज्यादा किन्नर है । लेकिन उनके पास कोई पहचान पत्र नही है।सभी किन्नरो का राशन कार्ड ,आधार कार्ड और वोटर कार्ड जल्द बनाया जाए।
इस संर्दभ मे नाजिया किन्नर बताया कि जमशेदपुर और इसके आस पास क्षेत्रो मे लगभग एक हजार किन्नर है लेकिन सरकार के द्वारा हमे कोई सुविधा नही दी जा रही है। सबसे महत्वपुर्ण की हमलोगो का कोई भी पहचान पत्र है। खास कर रात के समय लौटते वक्त काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है।इस लिए हमलोगो का आधार कार्ड , वोटर आई डी और राशन कार्ड बनाया जाए।
ज्ञापन के समय काफी संख्या मे किन्नर उपायुक्त कार्यलय पहुंची थी।
