जमशेदपुर।
कोल्हान विश्वविधालय के समस्त कॉलेजों में छात्र राजनिती के नाम पर बाहरी तत्वों के द्वारा कालेज कैंपस में अड्डाबाजी रोकने के लेकर छात्र संगठन क्रांति सेना ने उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में कहा गया कि शहर के कई कालेजों में छात्र संध के नाम पर असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगा है। ऐसे तत्वों जिनका दूर-दूर तक पढाई से कोई वास्ता नही हैं। उन लोगो के द्वारा कॉलेज से भय का माहौल बनाया जा रहा हैं। महिला कॉलेज में दिन में सुबह दस बजे से शाम चार बजे गेट पर बाहरी पुरुषों का जमावड़ा रहता है। इस प्रकार के लोग एडमिशन के नाम पर छात्र- छात्राओ से अत्याधिक राशि लेकर दलाली प्रथा को जोप शोर से चलाने का कार्य कर रहे है। ऐसें में लोगों को अगर बहुत जल्द ही नही रोका गया तो आने वाले समय में कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
ज्ञापन के अनुसार डी सी मांग की गई है कि वह इस मामले में खुद हस्तक्षेप करे ताकि किसी प्रकाऱ अप्रिय न घटे।
Comments are closed.