जमशेदपुर।
स्वाधीन भारत के 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के साकची स्थित जिला कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान बतौर मुख्यातिथि भाजपा ज़िलाध्यक्ष ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। उपस्थित भाजपाजनों ने तिरंगे को सलामी देते हुए अमर शहीदों के बलिदानों को याद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। भाजपा ज़िलाध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘संकल्प’ संविधान का सार है और मानव मूल्यों की समस्त अच्छाइयां हमारे गणतंत्र में है। उन्होंने भाजपाजनों से आग्रह किया कि वे सभी कानून का पालन दृढ़ता से करें तथा इसके प्रति आदर भाव रखें। इस दौरान भाजपाजनों ने वंदेमातरम और राष्ट्रगान का समवेत गान कर तिरंगे के प्रति सम्मान व्यक्त किया। बाद में सबों ने एक दुसरे का मुंह मीठा कराते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी। मौके पर विशेष रूप से वरीय भाजपा नेता चंद्रशेखर मिश्रा,नन्दजी प्रसाद,अनिल मोदी,राकेश सिंह,शिखा राय चौधरी,सुनील बारी,पुष्पा टिर्की,दीपक पारीख,नीरू सिंह,मनोज बाजपेयी,गोपाल जायसवाल,आफताब अहमद सिद्दकी,बिमल बैठा,काजू सांडिल्य,के अलावे राजपति देवी, स्वाति मित्रा,रेखा मसीह,प्रीती सिन्हा,सीमा जायसवाल,मीरा शर्मा,ममता सिंह,जितेंद्र राय,श्रीराम प्रसाद,प्रोबिर चट्टर्जी राणा,उमाशंकर सिंह,अमरजीत सिंह राजा,परेश मुखी,अशोक सामंता,शैलेश गुप्ता,सुमित शर्मा,संजय शर्मा,मंजीत सिंह,अमिश अग्रवाल,भरत बेहरा,ध्रुव मिश्रा,हेमंत साहू समेत अन्य मौजूद
Comments are closed.