जमशेदपुर।
सोनारी स्थित आर्मी कैप में कारगील विजय दिवस मनाया गया । इस दौरान कारगील युद्ध में शहीद हुए जवानो को श्रद्धाजंली दी गई। देश के हर आर्मी कैम्प में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
जमशेदपुर मे तीन दिन तक चले आयोजनों में पहले दिन 24 जुलाई को 11 वीर नारियों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान परिवार कल्याण मंच के बैनर तले आयोजित हुआ। दूसरे दिन 25 जुलाई को बच्चों को सेना के अस्त्रशस्त्रों से रू ब रू कराया गया। उन्हें कारगिल युद्ध में सेना के पराक्रम से संबंधित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। बच्चों ने जाना हमारी सेना किस तरह से देश की रक्षा करती है।
अंतिम दिन 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध में शामिल हुए 12 वीर जवानों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व एयर मार्शल राजन चौधरी, पूर्व मेजर जनरल पीपी सुभररवाल और सोनारी आर्मी कैम्प के कमाडिंग आफिसर कर्नल नीरज कुमार मौजूद थे।
कार्यक्रम के बाद कर्नल नीरज कुमार ने बताया कि कारगिल दिवस ही 19वीं वर्षगांठ मनाई गई। शहीदों को नमन किया गया। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सेना को गर्वांवित करने वाला यह दिवस है।
Comments are closed.