जमशेदपुरः मानगो शंकोसाई के मून सिटी राजीव पथ निवासी फूल कुमार सिंह की पत्नी विभा सिंह के आवास की सोमवार को उलीडीह पुलिस ने कुर्की जब्ती की. विभा सिंह पर आरोप है कि वह चिटफंड़ की करोड़ों रुपये लेकर परिवार सहित फरार हो गयी है. पुलिस विगत छह माह से मामला दर्ज कर तलाश कर रही थी. सोमवार को कुर्की जब्ती की. इस मामले में देवर संजय सिंह भी आरोपी था, जिसने पिछले दिनों सरेंडर कर दिया था, लेकिन विभा सिंह, पति फूल कुमार सिंह, बेटा सजल सिंह व पुत्री ब्यूटी सिंह अब तक फरार है.

