घंटो तड़पता रहा हाथी
जमशेदपुर।
चांडिल। दलमा के तराई चांडिल थाना क्षेत्र के फदलोगोड़ा सीमागोड़ा-कुलटांड़ में शनिवार को करंट के चपेट में एक मादा हाथी कि मौत हो गई। मिली जानकारी के सुबह करीब तीन से चार बजे के बीच हाथीयों का झुंड दलमा के जंगलो दुसरे ओर जा रहा था कि इतने में हाईटेंसन करंट तार के सटने से मौत हो गई। सुबह से खबर मिलते ही मृत हाथी को देखने के लिए ग्रामीणो का हुजूम उमड़ पड़ा। कई श्रध्दालुओं नें मृत हाथी ाके अगरत्ती और सिंदुर से पुजा भी किया। विभाग के पदाधिकारीयों कि माने तो मृत हाथी झुंड में सबसे उंचा था जिसके कारण तार से शरीर सट गया। सुबह करीब दस बजे डाॅ एन तीर्की पहुंचे तथा शव का पंचनामा किया। डा0 तीर्की ने बताया कि करंट लगने के कारण हाथी के शरीर का रंग काला हो गया।उन्होने बताया कि मृत मादा हाथी कि उम्र लगभग 35 साल होगी। दलमा रेंजर मंगल कच्छप ने बताया कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण हाथी कि मौत हुई है। उन्होने बताया कि बिजली विभाग के खिलाप मामला दर्ज कराया जायेगा।
Comments are closed.