दो साल 1800 करोङ रुपया लेकर फरार कमल सिंह


संवाददाता.जमशेदपुर ,06 जनवरी
जमशेदपुर के जादुगोङा थाना क्षेत्र से वहां के लोगो से चिटफंड के नाम से 1800 करोङ रुपया लेकर फरार कमल सिहं की गिरफ्तारी नही होने से यहां के लोगो ने रोष व्याप्त है इस मामाले को लेकर शुक्रवार को जादुगोङा से कई लोग वार्ड पार्षद करुणामय मंडल के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यलय पहुँचे.। राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौपा.
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि जादुगोङा और उसके आस पास के लोगो ले कमल सिह और उसके भाई ने मिलकर 1800 करोङ रुपया लेकर फरार हो गया है इस मामले को लेकर जादुगोङा थाना मे 25 सितम्बर 2013 को जादुगोङा थाना मे मामला दर्ज कराया गया था लेकिन इतने दिन हो जाने के बाद भी इस मामले मे पूलिस को कोई सफलता नही मिली है।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि वे इस मामले मे राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की माग की गई ताकि भूक्त भोगी लोगो को न्याय मिल सके।