जमशेदपुर–कमल के भाई एवं संरक्षको की गिरफ्तारी को लेकर निवेशको ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

70
AD POST

जमशेदपुर।

AD POST

जादूगोड़ा कालोनी स्थित सीआईएसएफ़ मैदान मे रविवार को राजकॉम चिटफंड निवेशक संघ द्वारा हस्ताक्षर अभियान की सुरूआत कर बैठक का आयोजन किया गया इस हस्ताक्षर अभियान मे 5 से 12 जुलाई तक हस्ताक्षर अभियाना चलाया जाएगा जिसे 12 जुलाई को संघ की अगली बैठक मे सांसद को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौपा जाएगा जिसे सांसद महोदय झारखंड के मुख्यमंत्री को सौपकर निवेशको एवं जनता की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे । संघ के अध्यक्ष बीएम अरुण ने बताया की बैठक मे निर्णय लिया गया है की गाँव गाँव शहर शहर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा और अधिक से आधीक लोगो को इससे जोड़ा जाएगा अरुण ने बताया की हमारी मुख्य मांगो मे निवेशको का पैसा वापस दिलाया जाए , कमल के संरक्षको को गिरफ्तार किया जाए , पिछले दो सालो से फरार कमल के भाई दीपक सिंह एवं देवा नाथ को गिरफ्तार किया जाए , कमल के मुख्य एजेंट रुद्र नारायण भकत एवं वरुण सी को गिरफ्तार किया जाए , कमल के एजेंटो को किस आधार पर दो साल से स्टे मिला हुआ है और अगर एजेंटो का स्टे खत्म हो गया है तो उन्हे गिरफ्तार किया जाए । यहा यह बताना जरूरी है की 1800 करोड़ के इस घोटाले मे मुख्य आरोपी लगभग 2 साल से अधिक समय से फरार है एवं पुलिस प्रशाशन इन्हे गिरफ्तार करने मे असफल रही है इस 1800 करोड़ के घोटाले को सीबीआई से जांच के संबंध मे सांसद विद्युत वरन महतो ने भी इस मामले को संसद मे उठाया था ,एवं यह मामला इतना बड़ा है की उच्च न्यायालय ने भी इसकी सीबीआई जांच का आदेश दिया है एवं सीबीआई द्वारा भी प्राथमिकी दर्ज़ कर लिया गया है । बैठक मे शामिल निवेशक एवं संघ के सदस्यो मे सरस्वती कारवा , अमित कारवा , बीएम अरुण , विजय रजक , बिपिन बिहारी , सुरू सूँडी , संगीता मुखी , ज्योतिका चक्रवर्ती , आरएन सिंह , बी आचार्या , श्याम बहादुर थापा , अमूल्यों मुखी , आदि ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More