कदमा बाजार को सुव्यवस्थित करने के लिए विशेष पदाधिकारी ने लिया जायजा
जमशेदपुर। कदमा बाजार स्थित नव निर्मित पार्किंग स्थल की बंदोबस्ती एक वर्ष के लिए डेढ़ लाख से अधिक की राशि में ठाकुर एंटरप्राइज़ के नाम से हुई। न्यूनतम 1,50,000 रुपये सुरक्षित जमा राशि के एवज़ मेंसंजय ठाकुर ने 1,50,800 रूपये बोली लगाकर हासिल किया। शुक्रवार सुबह 9 बजे विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा के साथ कदमा बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया। बाजार क्षेत्र को अधिक व्यवस्थित एवं स्वच्छ बनाने के लिए स्थानीय लोगों से मशविरा भी किया। इस दौरान ठेला रेहड़ी वालों ने उनके लिए कदमा बाजार में वेंडिंग जोन बनाने का आग्रह भी किया।