जमशेदपुर।
पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय के नेतृत्व में बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में एक बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अम्बेडकर के 127वीं जयंती मनाने के उपलक्ष्य में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। इस बैठक में यह तय किया गया की इस उपलक्ष्य में अम्बेडकर पार्क, कदमा में डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामुदायिक का उद्घाटन किया जाएगा तथा एक वर्ष के अंदर डॉ. भीमराव की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, विधायक प्रतिनिधि (जनसुविधायें) मुकुल मिश्रा, चुन्नु भूमिज, दीपु सिंह, संध्या नन्दी, गोपाल जायसवाल, अजय झा, विकास सिंह, मनीष पाण्डेय, सेंटी रजक, अमरेन्द्र पासवान, राजकुमार दास, हरि नारायण राम, कमलेश्वरी पासवान, हरिबालक प्रसाद, देवनाथ शर्मा, विमल बैठा, मुन्ना राम इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.