जमशेदपुर।
मंत्री सरयू राय ने जमशेदपुर और मानगो मे जलापूर्ति और सफ़ाई कार्यों की धीमी गति को लेकर आज उपायुक्त के साथ बैठक की जिसमें मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधी़क्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता शामिल थे।
मानगो क्षेत्र मे पेयजल आपूर्ति के लिये पाईप बिछाने, घरों मे पानी का कनेक्शन देने और पाईप बिछाने के दौरान टूटी सड़कों की मरम्मत करने का काम जल्द पूरा करने का निर्देश मंत्री ने दिया और कहा कि ज़मीन के भीतर बिछाया जा रहा पाइप ठीक बिछ कहा या नही इसके लिये अक्षेस और विभाग के अभियंताओं की संयुक्त टीम बनाकर जांच करायी जाय. यह जांच जून माह के पहले कर लेना है।
जमशेदपुर की रामजन्म नगर से लेकर दोमुहान होते झाबरी बस्ती तक के इलाक़े मे पानी देने के लिये कम्पनी के साथ उपायुक्त को बैठक बुलाने का निर्देश मंत्री सरयू राय ने दिया और कहा कि उपायुक्त कम्पनी से जान ले कि वह इन बस्तियों को पानी देगी या नही देगी.वर्तमान सरकार बने क़रीब ढाई साल हो रहा है पर कम्पनी इस मामले मे ढिलाई बरत रही है. यदि कम्पनी पानी नही देती है तो सरकार इसका इंतज़ाम करे।
इन बस्तियों मे सफ़ाई के काम मे कोताही बरतने का विषय भी बैठक मे उठा। अक्षेस को सफ़ाई का काम प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया गया।
श्री राय ने कहा कि हर वर्ष गरमी और बरसात मे आपातकालीन व्यवस्था बनाने के बदले प्रशासन एक स्थायी पानी, बिजली,सफ़ाई की व्यवस्था बनाये जो साल भर चलती रहे।
Comments are closed.