जमशेदपुर।09 अप्रैल (हि स.)
उत्कल एसोसिएशन महिला शाखा की वार्षिक समारोह स्थानिय उत्कल एसोसिएशन, साकची मे दिनांक 9-4-2017 को संध्या 7 बजे से बडे ही हर्सोलास के साथ मनाया गया । इस अवसर उत्कल एसोसिएशन के महासचिव श्री तरूण कुमार महांती मूख्य अतिथि तौर पर उपस्थित थे ।उन्होंने दीप प्रज्वलित कर सभा का उद्घाटन किया तथा महिला शाखा के इस तरह सेवा के कार्यो को सराहना की ।श्री श्रीकान्त पति ने भी सभा को संबोधित किया ।
इस कार्यक्रम का अध्यक्षता श्रीमती विजय लक्ष्मी दास ने करते हुए बताई कि उत्कल एसोसिएशन के महिला शाखा ओडिशा के सांस्कृतिक धरोहरों को संजोये रखने की काम करतीं है । मंच का संचालन श्री मोनालिसा दास ने की।
धन्यवाद ज्ञापन महिला शाखा के सचिव सष्मिता पात्रा ने की तथा उन्होंने बताया कि आज के मीना बाजार से जो भी पैसा एकत्रित होगा उसे संतोषी नामक लडकी की चेहरे की ऑपरेशन पर खर्च किया जाएगा ।
सभा के अंत में महिलाओं एवं बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का पेश किया गया जिसमें संम्बलपूरी, आधुनिक गीतों पर कलाकारों ने एक से बढ कर एक नृत्य पेश किये। *तो लागी गोपों दांडो मन रे हे कालिया* तथा *चका जन्हो केडे झीलीमिली* गीतों पर एलीना त्रिपाठी ने नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को मोहित किया । संबलपुरी गीत *डालखाई रे* में तनिष्का पाईरा तथा *फगुणरे मोह नाहीं* आधुनिक गीत में प्रतिक्षा ने अपनी-अपनी जलवा दिखाई । महिलाओं के द्वारा आधुनिक गीत *फूर्र की ना उडी गला बणी* पर एक ग्रूप डान्स पेश किया गया जिसमें मोनालिसा,संघतिया,मिहिर प्रभा,सुख श्री एवं सुजाता ने अपनी-अपनी जलवा दिखाई । संघतिका महांती,क्षमामई महांती एवं मिहिर प्रभा महांती द्वारा एक ड्रामा *तेलो बेशी अछी* प्रस्तुत की गई जिसका उपस्थित दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया । पूरी सांस्कृतिक कार्यक्रम मोनालिसा दास एवं देवदर्शनी के निर्देशन में संचालित हुआ ।
इस अवसर पर ओड़िआ समाज के महिलाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यञ्जन जैसे के स्टाॅल लगाया गया था । उपस्थित समाज के लोगों ने इसके भरपूर स्वाद चखा ।
इस समारोह को सफल बनाने में सुप्रभा पंडा, लिपि, रेणु बाला मिश्र , श्रीकान्त पति, संजय पात्रा, जयराम दासपात्रा , सौमेन्द्र भुयाॅ , मनोज साहु आदि लोगों का काफी योगदान रहा ।
Comments are closed.