जमशेदपुर- ऑनसाइट कम्पोस्टिंग के गुर सीखे शहर के व्यवसायियों ने 

39
AD POST

जेएनएसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं कई बाहरी कंपनियां 

 रेजिडेंट सोसायटियों, होटल और अस्पताल संचालकों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग 

बताया गया कि कूड़े का प्रसंस्करण करके की जा सकती है कमाई 

जमशेदपुर।

AD POST

“स्थानीय स्तर पर कचड़ा निष्पादन और ऑनसाइट कम्पोस्टिंग” विषय पर झारखण्ड राज्य में अपने तरह का पहला कार्यक्रम जमशेदपुर अक्षेस के तत्वाधान में आज यहाँ के केनेलाइट होटल में आयोजित किया गया। ज्ञान आधारित उक्त दो दिवसीय कार्यशाला सह तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त श्री अमित कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला का उद्धघाटन करने के उपरान्त उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता का लक्ष्य केवल नगर निकाय या जिला प्रशासन के जिम्मे नहीं छोड़ा जा सकता है बल्कि इसके लिए नागरिक सहभागिता युक्त विकेन्द्रित व्यवस्था ही सर्वश्रेष्ठ उपाय है अर्थात जहाँ पर कूड़ा उत्पन्न हो रहा है वही पर इसका निस्तारण कर दिया जाये। इसके लिए उन्होंने जमशेदपुर के नागरिकों से सहयोग की अपील की।  इस कार्यशाला में जमशेदपुर, आदित्यपुर, मानगो और जुगसलाई क्षेत्र के ऐसे रेजिडेंट वेलफेयर असोसिएसन, होटल, रेस्त्रां और हॉस्टल आदि के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था जो बड़ी मात्रा में कूड़ा उत्पन्न करने के लिए जिम्मेदार है। बंगलोर की कम्पनी सायनोड बायोटेक, कोलकाता की कंपनी प्रॉपर ग्रीन टेक तथा गुड़गाव की अपार्थ  इंजीनियरिंग के तकनीकी अधिकारीयों ने न केवल कूड़ा को स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण करने के तरीके बताये बल्कि बताया कि किस तरह कूड़ा को सही तरह से प्रोसेस करके धन भी अर्जित किया जा सकता है। कार्बनिक अपशिष्टों की कम्पोस्टिंग में प्रयुक्त होने वाली मशीनों का भी प्रेसेंटेशन दिया गया। इस दौरान कई होटल और अस्पताल संचालकों ने उक्त मशीनों के खरीदने के लिए भी इच्छा व्यक्त की। अपने सम्बोधन में विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियन 2016 के तहत उक्त सभी को अपने द्वारा उत्पन्न कचडे के निस्तारण की जिम्मेदारी स्वयं लेनी है। वह निस्तारण कैसे करना है इसी जानकारी साझा करने के लिए यह कार्यशाला रखी गयी है . कई आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने भी अपने यहाँ लोकल कम्पोस्टिंग मशीन लगाने की पहल की।

संजय कुमार ने बताया कि उक्त दो दिवसीटी कार्यशाला का समापन कल होगा।  अतः  शहर के ऐसे आवासीय अपार्टमेंट, सोसायटी, होटल, रेस्त्रां आदि के  प्रतिनिधियों से कल सम्मिलित होने की अपील की है जो किसी कारण आज शामिल नहीं हो पाए। कार्यशाला की जानकारी  हेल्पलाइन 9471511844 से भी प्राप्त की जा सकती है।

मौजूद रहे 

बैठक में होटल्स असोसिएशन के अध्यक्ष अनिल खेमका, पूर्व अध्यक्ष प्रभाकर सिंह के अलावा होटल दयाल, होटल जिंजर, होटल विराट , होटल अशोका इन , होटल सेंटर पॉइंट, होटल केनेलाइट, होटल ब्लूवर्ड, होटल कमल, गंगा रेजेंसी ,  होटल सॉनेट, होटल ब्लू डायमंड आदि दर्जनों होटल के प्रबंधक शामिल हुए। वही हाऊसिंग सोसयटियों से आदर्श हाऊसिंग सोसायटी, आशियाना गार्डन, आस्था स्पेस, सहारा सिटी, जयप्रभा, चंद्रावती , शालीमार अपार्टमेंट , नील कमल अपार्टमेंट जैसे आरडब्लूए के प्रतिनिधि शामिल हुए।  अस्पतालों में मेड्रिटिना आदित्यपुर, टिन प्लेट हॉस्पिटल, टीएमएच आदि लगभग 10 अस्पतालों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। जमशेदपुर अक्षेस द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में मानगो , आदित्यपुर और जुगसलाई नगर निकायों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More