NH-33 में लूटपाट के मामले में तीन गिरफ्तार,
जमशेदपुर ।
बीते तीन नवंबर को एम जी एम थाना क्षेत्र स्थित एन एच-33 पर मुखियाडांगा के पास एक व्यक्ति के साथ हथियार के बल पर लूट के मामले का पूलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पूलिस ने एक टेपो चालक सहित तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियो ने दो बिहार के है और इन लोगो ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
इस सबंध में पटमदा डी एस पी विजय कुमार महतो ने बताया कि बीते 3 नवंबर को अमन वेल्डींह इंजीनियरींग में काम करने वाले और हजारीबाग के रहने वाले राजेस कुमार ने एम जी एम थाना मे मामला दर्ज कराया कि उनके साथ मुखियाडांगा के पास चार की संख्या में अपराधियो ने उनके मोबाईल,ए टी एम पर्स और रुपया लुट कर फऱार हो गए है। उसी के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर टीम गठित कर लूट काण्ड के आरोपी को आज तीन लोगो को जमशेदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेंमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होने कहा कि पकड़े गए तीनो आरोपी मे दो बिहार के आरा आदित्य तिवारी एवं सहरसा रोहित झा, तीसरा जमशेदपुर के ओल्ड पुरुलिया रोड ईमरान आलम है। उनलोगो के पास से एक पर्स 5सौ रुपया बीस के नोट दस हजार राजेश कुमार के नाम का आधार कार्ड बरामद किया गया है
उन्होने कहा कि इस मामले का मुख्य अभियुक्त राजेस झा है जो वही लोकल मे टेम्पो चलाता था। देर रात या कोई यात्री अकेले देखे जाते थे तो पैसेजर की तरह उसे अपने टेपो मे चढा लेता था। और सुनसान जगह मे लेजाकर उस यात्री के सारा समान लूट लेता था। इस काम उसके मित्र सहयोग करते थे। जो पहले से ही टेम्पो मे बैठा रहते थे। कोई भी यात्री समझ कर उस टेपो मे बैठता था और लूट का शिकार हो जाता था।
Comments are closed.