जमशेदपुर।
भष्ट्राचार निरोधक व्यूरो ने चाईबासा सदर थाना मे पदस्थापित सर्किल इंस्पेक्टर प्रेम मोहन प्रसाद मेहता को 18 हजार रुपया घुस लेते रंगेहाथ पकड़ा है। प्रेम मोहन प्रसाद मेहता ने एक मामले में नाम हटाने के लिए 18000 रुपए घूस की मांग की थी। ACB के DSP अमर पाण्डेय के नेतृत्व में कार्रवाई यह हुई हैं। ए सी बी की टीम प्रेम मोहन प्रसाद मेहता को गिरफ्तार कर जमशेदपुर ले गई।
इस सबंध में ए सी बी के डी एस पी अमर पाण्डेय ने बताया कि मझारी थाना के भऱभरिया गांव के रहने वाले शैलेश केसरी के द्वारा ए सी बी मे शिकायत दर्ज करायी गई थी कि मझारी थाना मे एक केस सिलसिले मे वादी से नाम हटाने के एवज मे 20 हजार की राशी की मांग की गई। बाद यह राशी 18 हजार मे आकर तय हुई। उसी शिकायत का सत्यापन की किया गया। तो उसे सही पाया गया।
उसके बाद आज ए सी बी टीम ने इस मामले मे कार्रवाई करते चाईबासा सदर थाना से वादी से 18 हजार रुपये घुस लेते सर्किल इस्पेक्टर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
