जमशेदपुर।
जिला प्रशासन के द्वारा मंगलवार को साकची स्थित पुराना कोर्ट परिसर मे हल्के विरोध के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान किसी भी स्थिती से निपटने के लिए एस डी ओ के अलावे दो –दो डी एस पी स्तर के अधिकारी के अलावे भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
जहां अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया वहां पर वकीलो के द्वारा बनाई गई झोपाडिया भी थी ।इस कारण जिला प्रशासन का डर था कि वकीलो के द्वारा कही विरोघ न किया जाए।उसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने भारी संख्या मे पुलिस बल को तैनात किया गया था।
सोमवार के एस एस पी कार्यलय़ के अगल बगल अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाये जाने के बाद मंगलबार की दोपहर ने आज पुराना कोर्ट के कैपस मे बनी तमाम झुग्गी झोपड़ी को तोड़ा गया । जैसे ही अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत हुई वैसे ही वहां झोपड़ी मे बैठे वकीलो ने इसका विरोध करना शुरु कर दिया । वकीलो का कहना था कि पहले विकल्प व्यवस्था करे तब ही उन्हे वहां से हटाये।
वही इस सदर्भ मे एस डी ओ आलोक कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन को इस जगह गई कार्य करने है। और कई दिनो से शिकायत मिल रही थी। यहां पर कई अनैतिक कार्य किये जा रहे है। उसी को देखते हुए यहां से अतिक्रमीत जमीन को खाली कराया जा रहा है।
Next Post
Comments are closed.