जमशेदपुर।
शनिवार को राज्य के महिला आयोग की अध्य्क्ष कल्याशी शरण जिले के एस एस पी अनुप बिरथरे से मुलाकात की। यह मुलाकात जिले मेंजिला पुलिस के द्वारा महिलाओ पर हुए अत्याचार के केस के मामले में शितिथला बरतने के मामले में थी।मुलाकात के दौरान उन्होने महिलाओ केसो में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए नाराजगी जाहीर की है। वही एस एस पी अनुप बिरथरे ने पुरे मामले की जानकारी लेने के बाद इस मामले में तत्वरित कार्रवाई करने का आश्वसन दिया।
इस सबंध में कल्याणी शरण ने बताया किकदमा थाना क्षेत्र में पति की मौत के बाद ससुरालवालों की अत्याचार की शिकार एक युवती को कदमा थाने से मदद के बजाय उसे थाना से भागा दिया गया है। जबकि युवती कानूनी तौर पर अपनेपति की संपत्ति की मालकिन है लेकिन उसे घर से निकाल दिया गया है।उन्होने ऐसे कई मामले है जिसमे जिला पुलिस की कार्रवाई सही नही है। इन्ही से बातो को लेकर वे एस एस पी से मिलकर सभी मामलो मे तत्वरित कार्रवाई की मांग की है।
वही उन्होने दुसरी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि-हाल ही में पोटका के कोवाली थाना क्षेत्र में महिला को जलाकर मारने का घटना हुई है। इस घटना मे पुलिस की कारवाई ऐसी रही कि आरोपी परिवार के लोगो को बेल भी मिल जाती है । उन्होने कहा कि इस मामले में दो दिन पूर्व की इस घटना की एक आरोपी ननद को बेल मिली है। पीड़ित पक्ष केसाथ पुलिस का रवैया ठीक नही रहा है।
Comments are closed.