एस एस पी कार्यलय से मोटरसाईकिल गायब
जमशेदपुर।
सोनारी के रहनेवाले घनुजंय को आज एसएसपी को ज्ञापन देने की कीमत चुकानी अपनी मोटरसाईकिल से चुकानी पङी।मामला इस प्रकार है सोनारी के पंचवटी के रहने वाले धनुजंय कुमार दाँगी संध के बैनर तले पिछले दिनो गोविंदपुर हुए गोली से घायल हुए अखिलेश कुमार के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एस एस पी कार्यलय पहुँचे।धनुंजय कुमार ने एसएसपी कार्यलय के समीप अपनी गाङी लगाकर एसएसपी को ज्ञापन देने चले गए। आधा घंटे के बाद ज्ञापन देने के बाद ज्योही वह कार्यलय से नीचे उतरे तो देखा कि उनकी मोटरसाईकिल नही हैं।काफी खोजबीन की लेकिन फिर भी मोटरसाईकिल नही मिला.तब उस युवक को लगा कि उसकी मोटर साईकिल की चोरी हो गई ।उसने तुरत साकची थाना में जाकर अपनी मोटर साईकिल चोरी की प्राथमिक दर्ज कराया गया।
Comments are closed.