जमशेदपुर।
ए सी बी की टीम ने शनिवार को पूर्वी सिहभूम जिले के चाकुलिया नगर पंचायत के सिटी मैनेजर चैतन बर्मा को दस हजार रुपया घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। ए सी बी ने उसे गिरफ्तार कर जमशेदपुर के सोनारी थाना स्थित भष्ट्राचार निरोघक व्यूरो के कार्यालय़ के ले जाकर पुछताछ कर रही है।
इस सबंध मे ए सी बी के कोल्हान प्रमण्डल के डी एस पी अमर पाण्डेय ने बताया चाकुलिया निवासी रविशंकर सिह ने 5 अप्रैल को सोनारी ए सी बी कार्यलय मे शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होने चाकुलिया नगर पंचायत के मद से पीसीसी सड़क निर्माण कराया था। उसका बिल करीब 4लाख 65 हजार रुपया था। उस बिल को पास कराने के लिए सिटी मैनेजर चैतन बर्मा ने बतौर घुस दस हजार की मांग की थी। उस शिकायत की जांच की गई । उस शिकायत की सत्यता पाए जाने के बाद आज सिटी मैनेजर चैतन बर्मा को चाकुलिया नगर पंचायत के कार्यलय से दस हजार रुपया घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है।
Comments are closed.