जमशेदपुर।
आदित्यपुर स्माल इण्ड्रास्ट्रीज एसोसिएशन इस बार चैबंर चुनाव मे किसी भी प्रत्याशी नही करने का फैसला लिया है। इसको लेकर एसिया के अध्यक्ष इन्दर अग्रवाल के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। यहां तक कह दिया गया है कि एसिया का वाटस ग्रुप में चैबंर चुनाव से संबंधित कोई भी टिप्पीणी न करे। इस संबंध में बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क से बातचीत करते हुए एसिया के अध्यक्ष इन्दर अग्रवाल ने साफ शब्दों में कहा कि एसिया उधमियों की संस्था है और जो भी नई टीम बनेगी। उसके लिए हमारी ओर से पुरी तरह से सहयोग से साथ मिलकर काम करेगी। उन्होने कहा कि टीम भालोटिया हो या टीम पूर्ण परिवर्तन दोनो ग्रुप में अपने लोग है। इसकारण इस किसी विशेष ग्रुप के समर्थन देकर विवाद मे नही आना चाहती एसिया है।
गौरतलब है कि सिहभुम चैबर आफ कार्मस का चुनाव 12 सितबंर को होना है। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है।
Comments are closed.