जमशेदपुर।
जिला के घाघीडीह जेल हत्या के मामले मे सजा काट रहे एक कैदी की सोमवार को एम जी एम अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है।
इस सदर्भ में बताया जाता है कि हत्या के मामले मे सजा काट रहे कैदी लाल मुनी सुंडी(80) की तबीयत खराब हो जाने के जेल प्रबंधन मे उसे ईलाज के लिए एम जी एम में भर्ती कराया. जहॉ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.मृतक इससे पहले चाईबासा मडलकारा से कुछ दिन पहले ही घाघीडीह जेल लाया गया था।
एम जी एम अस्पताल में कैदी की हुई मौंत
जमशेदपुर।
एम जी एम अस्पताल में ईलाज के दौरान एक कैदी की मौत हो गई । मृतक चाईबासा जेल मे किसी मामले में सजा काट रहा था। इस सर्दभ में बताया जाता है कि चाईबासा जेल मे सजा काट रहे कैदी सोमा उरांव की तबीयत खराब होने पर 26 नवबंर को चाईबासा के सदर अस्पताल में भर्ती कराय़ा गय़ा। जहां उसकी हालात खराब होने पर 27 नवबंर को जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल में रेफर कर दिया. और आज सुबह उसने दम तोड़ दिया।
इस सदर्भ पुलिस कर्मी राजश्केवर सिह ने बताया कि सदक अस्पताल चाई बास से कैदी सोमा उराव को बेहोशी हालात मे भर्ती कराया गया था।आज डाक्टरो ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है।
वही पुलिस ने म़ृतक के शव को कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है।
Comments are closed.