जमशेदपुर।
आइएमए के प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ अशोक कुमार ने बताया कि हड़ताल के मद्देनजर बुधवार को शहर के चिकित्सकों ने एमजीएम अस्पताल से उपायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च किया और प्रदर्शन किया. इसके बाद चिकित्सकों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिल कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को राज्य में लागू करने, डॉ आरबी चौधरी के हत्यारों की गिरफ्तारी व उनकी पत्नी को मुआवजा तथा राज्य में स्वस्छ वातावरण की मांग की. उपायुक्त ने ज्ञापन लेकर मुख्यमंत्री तक उनकी बातों को पहुंचाने का भरोसा दिलाया. शाम में रांची में बैठक के बाद निर्णय लिया जायेगा कि हड़ताल जारी रहेगी अथवा वापस ली जायेगी. डॉ अशोक कुमार के ही आह्वान पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने भी हड़ताल में अपनी भागीदारी दी. इसमें मुख्य रूप से डॉ आरपी ठाकुर, डॉ अरुण कुमार, डॉ उमेश खान, डॉ एसी अखौरी, डॉ एमएन सिंह, डॉ वीणा सिंह, डॉ कुणाल वर्मा समेत सैकड़ों चिकित्सकों ने हिस्सा लिया.
