जमशेदपुर।
9वीं बटालियन एन०डी०आर०एफ०, पटना की टीम द्वारा टाटा मोटर्स लिमिटेड, जमशेदपुर के अधिकारियों को आपदा प्रबंधन के अलग-अलग पहलुओं पर 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ आज किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 12 मई तक चलाया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन आज श्री सम्पत मूरी, प्लांट हेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड जमशेदपुर द्वारा किया गया। इस मौके पर विजय सिन्हा, कमान्डेंट, 9वीं बटालियन एन०डी०आर०एफ० भी मौजूद थे। कार्यक्रम के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमान्डेंट विजय सिन्हा ने प्रतिभागी टाटा मोटर के अधिकारियों को बताया कि प्राकृतिक अथवा मानव निर्मित आपदा से निपटने के लिए तैयारी तथा आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण अत्यंत ही आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा कि आपदा में जान माल का नुकसान न हो, इसके लिए जरूरी है कि समाज का हर व्यक्ति आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक तथा सचेत हो। 9वीं बटालियन एन०डी०आर०एफ० द्वारा झारखंड तथा बिहार दोनों राज्यों में इस दिशा में सतत प्रयास किया जा रहा है। इस उपलक्ष्य पर श्री रवि सिंह, जी०एम० (एच०आर०) तथा स्क्वार्डन लीडर नसीब सिंह कादियान, हेड एडमिनिस्ट्रेशन व सिक्योरिटी, टाटा मोर्टर्स लिमिटेड भी उपस्थित थे तथा उन्होंने आपदा प्रबंधन विषय पर प्रकाश डाला।
9वीं बटालियन एन०डी०आर०एफ० पटना के 10 सदस्यी प्रशिक्षण टीम का नेतृत्व उप कमान्डेंट विवेक चौहान द्वारा किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में टाटा मोटर्स लिमिटेड जमशेदपुर के अलग अलग क्षेत्रों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी भाग ले रहे है।
Comments are closed.