● भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा, सीएम ने रविवार को आश्वाशन दिया और गुरुवार को कार्य प्रारंभ हुआ
● एनएचएआई ने मरम्मती हेतु तीन संवेदकों को दिए 21 करोड़
जमशेदपुर।
एनएच मरम्मती कार्य प्रारंभ होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार की ओर से गुरुवार शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री माननीय रघुवर दास के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सड़क दुरुस्त होने से जिलों की कनेक्टिविटी को रफ़्तार मिलेगा। साथ हीं कहा कि बीते रविवार को ही टेल्को में संपन्न जिला कार्यसमिति की बैठक में महानगर भाजपा ने एनएच मरम्मती का प्रस्ताव सीएम के समक्ष रखा था। इस पर उन्होंने शीघ्र पहल करने का आश्वासन भी दिया था। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले पर सीएम के कार्यसमिति द्वारा उठाये मुद्दे पर त्वरित संज्ञान लिया। संबंधित विभाग से संवाद स्थापित करते हुए चार दिनों के भीतर मरम्मती कार्य प्रारंभ होने रघुवर सरकार की विकासोन्मुख नियति को दर्शाता है। कहा कि सीएम द्वारा रविवार को दिया गया आश्वाशन गुरुवार तक धरातल पर उतर गया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि एनएचएआई द्वारा राँची से महुलिया के 21 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है जिसे तीन संवेदकों द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा। कहा कि एनएच दुरुस्त होने से रोड कनेक्टिविटी सुदृढ़ होगी साथ हीं निवेश के मामलों में भी कंपनियों का सीधा झुकाव जमशेदपुर एवं सटे इलाकों की ओर होगा।
Comments are closed.